/
नमस्कार दोस्तों : सवागत है आप सबो का हेल्थ न्यूज़ इन हिंदी (Health News In Hindi) में, आपको बता दे की अक बार फिर से कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है.
corona-new-variant-news-hindi

भारत में फिर से बढ़ सकता है कोरोना का खौफ | क्या तीसरी रहर की आशंका है?

कोविड -19 (Covid 19) के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट की भारत में एंट्री हो चुकी है और ये तेजी से फ़ैल रहा है. डॉक्टरो ने बढ़ते  मामलों को देखते हुए मुंबई और केरल में एडवाइजरी जारी की गई है
महाराष्ट्र में कोविड के नए एक्स बी बी सब-वेरिएंट (XBB sub variant) का भी मरीज मिला है. यह अन्य सब-वेरिएंट के मुकाबले तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है. 

साल 2021 में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट आया और तब से लेकर अब तक इसके बहुत सारे सब-वेरिएंट सामने आ रहे हैं. भारत में अब ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट्स BA 5.17 और BF.7 सामने आया है. जो की बहुत ही तेजी से फैलता जा रहा है

सर्दियों में ज्यादा फ़ैल सकता है कोरोना वायरस?

मुंबई के स्वास्थ अधिकारियों का मानना है कि सर्दियों में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है. करोलिंस्का इंस्टिट्यूट में सहायक प्रोफेसर बेन मुरेल ने कहा, ‘अब हम जानते हैं कि यह इसी तरह के म्यूटेशन के साथ उभरते हुए वेरिएंट में से एक है, जो निकट भविष्य में तेजी से फैल सकता है.’ इसके साथ ही वह कहते हैं कि हमें इस सर्दी में संक्रमण बढ़ने की चिंता है.

कोरोना के नए वेरिएंट BF.7, XXB

कोविड के नए वेरिएंट BF.7 ने देश में दस्तक दे दी है. ये XXB वेरिएंट महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है. दिवाली पर्व पर लोगों की भीड़ बाजारों में जमा होगी. इससे इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाएगा.
डॉ व्रती ने कहा कि त्योहारों के सीजन में भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने की वजह से ऐसा हो सकता है. अब लोगों ने मास्क लगाना भी छोड़ दिया है, ये एक और बड़ी वजह बन सकती है. इसलिए सभी लोगो को माक्स लगाना अति अवास्य्क है. साफ सफाई का ध्यान रखें.
शेयर करें:

Recent Posts